New Shayari Love , Kisi Ne Bhul kya
New Shayari Love
किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में…
कमबख़्त पहले से बेहतर दिखने लगा..
मैं वारदात की तरह वहीं का वहीं रहा ….!!
तुम ही बयानों की तरह बदलती गई …!!!
वक़्त का मुझे कोई होश नही,
जिस्म मे मेरे कोई जोश नही,
तरसाते हो तुम तनहाई मे,
और कहते हो ‘मेरा कोई दोष नही।
New Shayari 2020
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं।
किसी को युँ रुलाया नहीं करते,
झूठे खवाब किसी को दिखाया नहीं करते,
अगर कोई आपकी जिन्दगी में खास नहीं है,
तो उससे रह-रह कर ये एहसास दिलाया नहीं करते।
New Shayari Love
वो हमारा इमतिहान क्या लेगी,
मिलेगी नजरों से नजर तो नजर झुका लेगी,
उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना,
वो नादान है दोस्तो अपना हाथ जला लेगी।
तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी न जाने,
क्यों आज मेरे साए से भी कतराते हैं,
हम भी वहीं हैं दिल भी वही है,
न जाने क्यों लोग बदल जाते हैं।
New Shayari In Hindi
यकीन नहीं तुझे अगर,
तो आज़मा के देख ले, एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम,बढ़ा के देख ले।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे ।
- Top Hindi Kahaniya. Click Here
- Latest Movie Review. Click Here