New Shayari In Hindi , Wo Bakat Wo Lamhe
New Shayari In Hindi
“वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।
“कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात,
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।
New Shayari 2020
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं,
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं,
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें,
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।
कोई छुपाता है, कोई बताता है, कोई रुलाता है,
तो कोई हंसाता है, प्यार तो हर किसी को ही
किसी न किसी से हो जाता है, फर्क तो इतना है
कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है ।
New Shayari Love
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
सोई हुई तड़प को फिर,
जगा रहा है कोई, कहता तो
कुछ नहीं बस याद आ रहा है कोई।
New Shayari in Hindi
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है
मेरे कदम, वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है,.
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे,
खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है।
- Top Hindi Kahaniya. Click Here.
- Latest Movie Review. Click Here.