Love New Shayari, Kadam Kadam Par
New Shayari
कितनी विचित्र बात है,
प्रेम अपनी राह भटक जाता हैँ
और नफरत अक्सर मंजिल पार कर जाती हैँ।
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा।
New Hindi Shayari
वैसे ही दिन वैसी ही रातें हैं,
वही रोज का फ़साना लगता है,
अभी महीना भी नहीं गुजरा और
यह साल अभी से पुराना लगता है।
यूँ बदल जाते है मौसम हमें मालूम न था,
प्यार है प्यार का मातम हमें मालूम न था,
इस मोहब्बत में यहाँ किसका भला होना है,
हर मुलाक़ात की किस्मत में जुदा होना है।
New Shayari Love
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
याद जब आती है तुम्हारी तो सिहर जाता हूँ मैं,
देख कर साया तुम्हारा अब तो डर जाता हूँ मैं,
अब न पाने की तमन्ना है न है खोने का डर,
जाने क्यूँ अपनी ही चाहत से मुकर जाता हूँ मैं।
New Shayari 2020
छोंड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो गैर की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आयी,
तभी तो सिमट गए वो औरों की बाँहों में।
- Top Hindi Kahaniya. Click Here
- Latest Movie Review. Click Here